दिल्ली :- क्राइम ब्रांच सब इंस्पेक्टर हुये कोरोना संक्रमित, मरकज की जांच में थे शामिल , संपर्क में आए लोग किए गए क्वारंटिन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, May 24, 2020

दिल्ली :- क्राइम ब्रांच सब इंस्पेक्टर हुये कोरोना संक्रमित, मरकज की जांच में थे शामिल , संपर्क में आए लोग किए गए क्वारंटिन

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच चाणक्यपुरी का एक सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट शनिवार देर रात आई. ये सब इंस्पेक्टर निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज की जांच में जुटी टीम में शामिल हैं. इन्होंने कई जमातियों से पूछताछ की थी. सब इंस्पेक्टर मरकज से जुड़े फाइनेंशियल गड़बड़ी की जांच में शामिल थे. इनके संपर्क में आए क्राइम ब्रांच से करीब 20 जवानों को क्वारनटीन किया गया.

बता दें कि तबलीगी मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम के कई पुलिसकर्मी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले पांच पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है. ये सभी पुलिसकर्मी मरकज के अंदर गए थे. साथ ही मरकज से जुड़े लोगों की पूछताछ में भी शामिल थे.

वहीं आज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के मेडिकल कॉलेज के डीन और यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड राजीव सूद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई. डॉक्टर राजीव सूद की रिपोर्ट भी शनिवार रात आई थी. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य लोगों को भी क्वारनटीन किया जा रहा है और उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा.


गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 508 नए मामले दर्ज हुए. हालांकि, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का कुल आंकड़ा 13,418 है. यहां अब तक 261 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है. बीते दिन शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 591 केस रिपोर्ट हुए थे.


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad