अनलॉक 1.0 की गाइडलाइन जारी होते ही लगने लगा सड़कों पर जाम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, June 1, 2020

अनलॉक 1.0 की गाइडलाइन जारी होते ही लगने लगा सड़कों पर जाम

सत्येन्द्र कुमार (संवाददाता)
 चकिया/चन्दौली| वैश्विक महामारी कोरोना कोविड -19 वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे विश्व के देशों में लॉक डाउन किया गया था।यह लॉक डाउन इसलिए लगाया गया था कि लोगों का आवागमन रोक दिया जाय और कोई भी व्यक्ति एक दूसरे के सम्पर्क में न आए जिससे इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।इसके साथ-साथ व्यक्तिगत साफ सफाई व अन्य कई उपाय करने के भी निर्देश दिए गए थे जो अभी भी करने हेतु शासन प्रशासन के द्वारा दिन रात एक करते हुए आमजनमानस को जागरूक किया जा रहा है।लम्बे समय से चले आ रहे लॉक डाउन का पांचवां चरण भी लागू कर दिया गया है लेकिन इस लॉक डाउन में सभी बन्द पड़े सार्वजनिक स्थलों को खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।यह तब की किया गया है जबकि संक्रमण के बढ़ने का ग्राफ पहले की अपेक्षा ज्यादा है। लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने,भीड़ न लगाने,फेस मास्क का उपयोग करने व अन्य तमाम सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन चकिया में इसका नजारा कुछ और ही देखने को मिला।जैसे ही लाक डाउन का असर कम हुआ वैसे ही चकिया के सबसे व्यस्त स्थान झण्डा गली और तिराहे पर गाड़ियों का ऐसा समूह आया की लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा,लोगों के धूप में खड़े-खड़े पसीने छूटने लगे।बता दें कि विगत लॉक डाउन के चतुर्थ चरण तक ऐसी स्थिति नहीं थी सब कुछ व्यवस्थित ढंग से चल रहा था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad