चिलचिलाती धूप में वृक्ष बना एकमात्र सहारा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 2, 2020

चिलचिलाती धूप में वृक्ष बना एकमात्र सहारा

जयप्रकाश (संवाददाता)
इलिया/चंदौली
एक तरफ लोगों द्वारा लगातार वृक्षों को काटकर पर्यावरण को हानि पहुंचाने का काम किया जा रहा है।वहीं वृक्ष हमारे जीवन मे कितने महत्वपूर्ण हैं उसका एक उदाहरण आज यहां देखने को मिला जब कोटेदार ने भी इसका सहारा लेकर राशन वितरण का कार्य किया। चिलचिलाती हुई धूप के चलते जब लोग कोटे के दुकान के बाहर लाइन लगाकर सड़क के किनारे खड़े थे तब कोटेदार  पास में बड़े से आम के पेड़ के नीचे अपनी मशीन ले जाकर राशन वितरण का कार्य शुरू किया जिससे लाभार्थियों को भी बहुत राहत मिली। बतातें चले कि लॉक डाउन 5.0 तथा अनलॉक 1 में कई तरह के छूट दिए गए हैं लेकिन सब कुछ सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में रहकर करना है। उसके पालन के लिए कोटे के दुकानों पर नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है जिससे यहां पर भी ठीक तरह से लॉक डाउन के नियमों का पालन हो सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad