चकिया/चन्दौली|स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलौरी में युवाओं द्वारा शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा कैंडल मार्च निकाला गया।तिलौरी के युवा समाजसेवी विष्णु देवा सरकार के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में तिलौरी मन्दिर के पास गांव के युवा एकजुट होकर चीन के इस कायराना हरकत पर आक्रोशित होकर पुतले को भी जलाये
इस दौरान सतीश मौर्य,काजू मौर्य, रोहित मेहता, रघुवीर, उत्कर्ष , ऋषि मौर्य, राकेश मौर्य, सूरज , निखिल , संजय मौर्या, मंगल , रिंकू , प्रीतम मौर्या, कुलदीप , डिम्पल मौर्या, रवि प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment