इस स्थिति में पकड़े जाने पर हर बार वसूला जाएगा 500 रुपए का जुर्माना, ये है जिलाधिकारी का नया आदेश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, July 17, 2020

इस स्थिति में पकड़े जाने पर हर बार वसूला जाएगा 500 रुपए का जुर्माना, ये है जिलाधिकारी का नया आदेश


चन्दौली : जिले में बढ़ते करोना संक्रमितों मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. स्वास्थ्य महकमा करोना को मात देने में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है, वहीँ, जिले के आला-अधिकारी भी अपने स्तर से नागरिकों को जागरुक करने में जुट गए हैं. इसकी एक बानगी शुक्रवार की दोपहर में देखने को मिली. डीएम ने ट्विट किया कि मास्क लगाकर एवं शारिरिक दूरी बनाकर रखें. मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को प्रत्येक बार 500 रु का जुर्माना वसूला जाएगा. इसलिए बेहतर होगा कि सभी लोग मास्क जरूर लगाएं.

चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर मास्क लगाया हुआ प्रोफाइल पिक्चर अपडेट किया है. साथ ही ट्विट भी किया है कि जनपद के सभी व्यक्ति से अपील है कि मास्क लगाकर एवं शारीरिक दूरी बनाकर रखें, मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को प्रत्येक बार 500 का जुर्माना वसूला जाएगा. इसलिए बेहतर होगा कि सभी लोग मास्क जरूर लगाएं. अपने और परिवार संग जिले को करोना से बचाएं .

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad