पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा एवं आगामी पर्वों के सम्बन्ध में सभी अधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ की गयी बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, August 26, 2020

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा एवं आगामी पर्वों के सम्बन्ध में सभी अधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ की गयी बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

लोकपति सिंह ( जिला संवाददाता) 
आज दिनांक 26/08/2020 को श्री विजय सिंह मीणा- पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारीगण के साथ अपराध समीक्षा व आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी। उक्त बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व थाना प्रभारिगण को शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करनें, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर पूर्णरूप से रोक लगाने, किसी भी प्रकार के विवाद अथवा सूचना पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करनें, जमीन सम्बन्धी विवादों पर सम्बन्धित राजस्व विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर विधिक कार्यवाही करनें, एण्टी रोमियो टीम को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए अराजकतत्वों पर निगरानी/कार्यवाही करनें, हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क दृष्टि रखनें, जनपद व थाना स्तर पर घोषित टाॅप-10 अपराधियों एवं वांछित/वारंटियो की शत्-प्रतिशत गिरफ्तारी करने, क्षेत्र के मुख्य बाजारों/ चैराहों/मार्गों/भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि में पैदल भ्रमण व रात्रि गश्त को और बढ़ाने, प्रमुख संस्थानों/प्रतिष्ठानों एवं बैंको आदि की सुरक्षा व्यवस्था व वहां लगें सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करनें सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, किसी नयी परम्परा को प्रारम्भ न होंने देनें, धार्मिक स्थलों का निरीक्षण तथा थाने पर बनें त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर धर्मगुरूओं/प्रबुद्धजन एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठकें कर शासन के निर्देशों/गाइडलाइन से भलीभांति अवगत कराते हुए सभी से मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक भाईचारे के साथ त्यौहारों को जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही मनाने हेतु निर्देशित करने को कहा गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली/आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाप्रभारीगण के साथ ही पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्त शाखाओं व कार्यालयों के प्रभारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad