समस्याओं को लेकर किसान करेंगे प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, September 27, 2020

समस्याओं को लेकर किसान करेंगे प्रदर्शन

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता
इलिया (चंदौली) : न्यूनतम समर्थन मूल्य बिल में संशोधन करने की मांग को लेकर किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को महापंचायत का आयोजन किया l जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई l मंच के अध्यक्ष जैराम सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है l यही कारण है कि पराली निस्तारण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार किसानों को अनुदान नहीं दिया जा रहा है l सरकार धान की खरीदारी के लिए बनाए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य बिल मे तत्काल संशोधन करें, अन्यथा मंच के कार्यकर्ता शांत नहीं बैठेंगे l किसान नेता श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि किसान राजकीय 
खडयंत्रों से सावधान रहें l तथा सरकार किसानों को राजकीय संरक्षण दे l सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों को संरक्षण देना बंद करें l चेताया कि सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दी तो मंच के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे l इस दौरान रामानंद पांडेय, राम अवध सिंह, मेजर साहब फौजी, राधेश्याम पांडेय, संतोष मिश्रा, सतीश चौहान, भूपेंद्र प्रताप, दिनेश यादव, श्यामलाल मौर्य, सुरेश मौर्य, संजय सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad