टैंकर ने दो बाइक सवार को कुचला - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 16, 2020

टैंकर ने दो बाइक सवार को कुचला

 



 सड़क दुर्घटना में जीजा की दर्दनाक मौत,साला बुरी तरह से घायल



चहनियां/।चन्दौली। बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा में ओवरटेक कर टैंकर ने शुक्रवार की दोपहर में युवक वकील राजभर  27 वर्ष  को कुचला । युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी । पीछे बैठा साला अरबिंद राजभर 24 वर्ष  बुरी तरह से घायल हो गया । टैंकर चालक वहाँ से फरार हो गया । आक्रोशित ग्रामीण पपौरा व बीसापुर में चक्का जाम कर दिये । घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह,एसडीएम प्रदीप कुमार व बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने मौके पर पहुँचे । एसडीएम व बिधायक के आश्वाशन पर भीड़ शांत हुई । परिजनों में मचा हाहाकार ।

बताया जाता है कि बीसापुर ( मथेला ) गांव के रहने वाले वकील राजभर पुत्र स्व0 रामनरेश घर पर गाड़ी मैकेनिक का काम करता है । वही साथ मे रहकर साला अरबिंद राजभर वाहन बनाना सीख रहा था । कुछ सामान घटने पर वकील अपने साले को लेकर सकपडीह से सामान खरीदकर वापस आ रहा था । चन्दौली वाया चहनियां मुख्य मार्ग पर पपौरा गांव के समीप जल्दी जाने के चक्कर मे तेज स्पीड में टैंकर चालक एक वाहन को ओवरटेक कर जीजा व साले को रौंदते हुए फरार हो गया । जीजा की तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गयी । वही साला बुरी तरह से घायल हो गया । घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई घटना स्थल पर चक्का जाम कर दिये । वही घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर बीसापुर गांव में भी ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया । घटना की सूचना पर पहुचे बलुआ थानाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने काफी समझाने की कोशिश की । लेकिन ग्रामीण जिलाअधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे । कुछ देर बाद पहुचे एसडीएम सकलडीहा प्रदीप कुमार ने समझाया । ग्रामीण अपने मांग पर अड़े रहे । बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव घटना स्थल पर पहुचकर ग्रामीणों को समझाया । तब जाकर ग्रामीण शांत हुए । पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  । बताया जा रहा है कि  इनके एक छोटी बेटी वर्षा है । मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया । मां लक्ष्मीना देवी का रोकर बुरा हाल रहा । पत्नी रीमा रो रोकर बेहोश हो जा रही थी । बहन आरती व भारती का भी रोकर बुरा हाल रहा । 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad