वाराणसी खंड स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव फतह करने पर सपा कार्याकर्ताओं में हर्ष, खुब बाटी मिठाईयां किया खुशी का इजहार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, December 5, 2020

वाराणसी खंड स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव फतह करने पर सपा कार्याकर्ताओं में हर्ष, खुब बाटी मिठाईयां किया खुशी का इजहार


चकिया, चंदौली। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वाराणसी खंड स्नातक एमएलसी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी लाल बिहारी को फतह हासिल करने से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हो गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत के खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाने के कार्य में जुट गए हैं। वहीं शनिवार की शाम युजवन सभा के जिला महाचिव मुश्ताक अहमद खां के नेतृत्व में गांधी पार्क तिराहे व पार्टी कार्यालय पर पार्टी कार्याकर्ता समेत आम जनता में मिठाईयां बाटकर खुशी का इजहार किया। खां ने बताया कि यह जीत साबित कर दी है कि प्रदेश में भी अखिलेश की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता है। बेरोजगार पढ़े लिखे युवाओं में भी सपा के एमएलसी चुनाव जीतने पर खुशी है कि प्रदेश में भी अखिलेश की सरकार बनी तो रोजगार व नौकरी के भी रास्ते साफ हो जायेंगे। कुछ युवाओं ने बताया कि वर्तमान की बीजेपी सरकार पढ़े लिखे युवाओं को न तो रोजगार दे रही है न ही नौकरी, केवल गुमराह करके रखी हुई हैं। कहा कि यह चुनाव ही साबित कर दिया है कि अबकी बार अखिलेश की प्रदेश में सरकार बनना तय है। और हम पढ़े लिखे युवा वर्ग जैसे एमएलसी स्नातक के चुनाव में जोर शोर से अपनी भागीदारी निभाई है उसी तरह प्रदेश में सपा सरकार बनाने के लिए दिन रात एक कर देंगे। जिससे युवा पीढ़ी अपने कैरियर को सुधार सके व बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। इस दौरान , रामकृत एडवोकेट, दशरथ सोनकर, बब्बन यादव, विजय सोनकर, राकेश मोदनवाल, लव सोनकर, अनिल, समसेर मंसुरी, मो. साबान, जावेद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad