सरस्वती पूजा पर एसडीएम व सीओ ने दिए दिशा निर्देश,पालन न करने वालों पर होगी कार्यवाही - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, February 16, 2021

सरस्वती पूजा पर एसडीएम व सीओ ने दिए दिशा निर्देश,पालन न करने वालों पर होगी कार्यवाही



चकिया/चन्दौली। SDM अजय कुमार मिश्रा तथा CO प्रीति त्रिपाठी ने पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार की देर शाम चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर,अमरा उत्तरी,पुरानी चकिया, मंगरौर व सैदूपुर कस्बा में पहुंच कर गांव के ग्रामीणों तथा विभिन्न समितियों द्वारा स्थापित की गई सरस्वती पूजा समिति के तरफ से प्रतिमाओं का तथा कार्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बताते चले कि समिति के संचालकों को कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखें और अगर सरस्वती पूजा के दौरान कोई भी किसी प्रकार की अभद्रता या फिर त्यौहार में भंग उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कोतवाल रहमतुल्लाह खान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र वर्मा,उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह,सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad