विभिन्न कार्यो को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की समीक्षा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, February 25, 2021

विभिन्न कार्यो को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की समीक्षा

 


चन्दौली/ लोक मीडिया ।  समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश माता-पिता व वरिष्ठ नागरिको का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली- 2014 के अन्तर्गत जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक गुरूवार को  जिलाधिकारी  संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बृद्धावस्था स्थलों में सी० सी० टी० बी० कैमरे लगवाने तथा साफ, सफाई हेतु निर्देश दिया । साथ ही तहसीलों पर तैनात सुलह अधिकारियों को बृद्ध व्यक्तियों से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। डीएम ने वृद्धाश्रमों में वृद्धजनों हेतु शुद्ध पेय जल (आर0ओ0) की व्यवस्था लगातार सुनिश्चित करें। 

वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों की समय-समय पर चिकित्सा जांच की जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

इसी क्रम में  जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें  प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मूलभूत अवस्थापना संबधी 14 सुविधाओं का संतृप्ति करण किया जाना है। आगामी पंचायत चुनाव के दौरान विद्यालयों पर बूथ बनाए जाएंगे इसके दृष्टिगत समस्त विद्यालयों में शौचालय, पीने के पानी, रैंप इत्यादि आवश्यक सुविधाओं को तत्काल ठीक करा ले। प्रत्येक विद्यालयों में विद्युतीकरण अवश्य करवा लिया जाए व हैंडपंप आदि को ठीक करा लिया जाने के निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यों को सभी पैरामीटर के अनुसार युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग इसमें विशेष ध्यान देते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराना सुनिश्चित करें। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का स्कूल 01 मार्च से खुला रहा है इस संबंध में आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए अधिकारियों को कहा कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र (बूथ) बनना है उन विद्यालयों पर मूलभूत सुविधाओं का संस्तृप्तीकरण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। जिला एवं विकास खंड स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों का भ्रमण करें व समय से रिपोर्ट प्रस्तुत करें, इसमें लापरवाही न किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि स्वंय के उत्तर दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले संबंधित जिला समन्वय के खिलाफ चेतावनी जारी करे व विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान व चिन्हीकरण करते हुए नामांकन शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। दिव्यांग छात्रों को मुख्यधारा में लाने हेतु स्पेशल एजुकेशन द्वारा उनकी पहचान कर दिव्यांग छात्रों का नामांकन पूर्ण कराएं। 

 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारीगण, एडीपीआरओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad