चकिया /चंदौली । विकास चकिया, शहाबगंज के वैक्सीनेटर व सहायक वैक्सीनेटरों द्वारा मां काली जी की परिसर में गुरूवार को बैठक कर अपना दुखड़ा व्यक्त किया । जिसमें कहा कि हम लोग एक गरीब परिवार से विराम करते है, विभाग के अश्वासन पर हम लोग तेल और आने जाने का खर्च अपने जेब से किया गया ।जो आज तक एक रुपए का भुगतान नहीं हुआ। लगभग समय 11माह बीतने वाला है, अब हम लोग अपने जेब से खर्च लगाने में असमर्थ हो गए है। जो पैसा हमे अपने परिवार में लगाना था अपने तेल व आने जाने के खर्च में लगा दिए । अब हम लोग को कोई एक पैसा देने वाला है जिस कारण हम लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच गए। इसलिए हम विभाग से निवेदन करते है कि हमे अपने कार्य का निर्धारित पैसों को जो आज तक नहीं मिला उसे दिलाने का कृपा प्रदान की जाय।
इस दौरान अनुपम मौर्या,धर्मसिंह,नंदन,शेख सफीउल्लाह, मु० सलीम, गोकुल, आनंद पांडेय, दिलीप गुप्ता, निरंकार,सतेन्द्र कुमार, प्यारेलाल, अभिषेक राव, सुनिल कुमार श्रीवास्तव, महेश मौर्या, पवन कुमार सिंह, गुरू सहित कई वैक्सीनेटर व सहायक वैक्सीनेटर मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment