रिपोर-इरफान अंसारी
सिकंदरपुर/चकिया। लोक मीडिया दैनिक। किग्स ऑफ़ इलेवेन स्टार स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में विजयपुरवा
और हरिपुर के बिच फ़ाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिस में टास जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में महज 43 रन ही बना सकी जब की विजयपुरवा की टीम लक्ष्य का पिछा करते हुए 4 ओवर में जीत हासिल कर ली जिसमें विजयपुरवा टीम के कप्तान फ़रमान खान को ट्राफ़ी व 2100 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया, उप विजेता टीम को ट्राफ़ी समेत 1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया
पुर्व ग्राम प्रधान मु0 सिददीक, ग्राम प्रधान हसमतुल्ला,समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता,राजेन्द्र सोन्कर,नसीम अहमद,इजहार अंसारी,सलाम खान,सुरेन्द्र उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment