पुरानी पेंशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, February 25, 2021

पुरानी पेंशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन

 



चहनिया/चंदौली।लोक मीडिया । पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार की ओर से उपेक्षात्मक अपनाने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने चहनिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया । स्वास्थ्य कर्मियों ने नारे बाजी की । वही 27 फरवरी तक काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप कार्य करने का निर्णय लिया । 

 फार्मासिस्ट अजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी जायज मांगो को लेकर लम्बे समय से आवाज उठा रहे है । लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है। सरकार से मांगो के सम्बंध में कई बार ज्ञापन दिया गया । जो आजतक इस पर कोई कार्यवाही नही हुई । सरकार के उपेक्षात्मक रवैया के कारण प्रदेश के नेतृत्व पर फार्मासिस्ट,लैब टेक्नीशियन,नर्सेज आदि 27 फरवरी तक काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे । पुरानी पेंशन बहाल किया जाय । सम्बीदा ठेका कर्मियों को स्थायी किया जाय । केंद्रीय कर्मियों के समान भत्ता दिया जाय । डीए व अन्य भत्ता बहाल किया जाय । सहित 18 मांगो को पूरा किया जाय ।

इस दौरान शीतल,कबिता,अंजू,रितु,साधना, अर्चना,प्रिया,सत्यम,बिकास,जगदीश,अमित ,प्रमोद,अंकिता, सोनू,परमानन्द आदि मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad