प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान हजम करने पर दुकान निरस्त - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, February 6, 2021

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान हजम करने पर दुकान निरस्त



सकलडीहा/चंदौली। लोक मीडिया।  ई पॉस मशीन से वितरण होने के बाद भी कोटेदार हेराफेरी करने से चूक नही रहे है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत तीस कुंतल खादान हजम करने व अन्य आरोपों में दो सरकारी सस्ते गल्ला दुकानदारों के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को एसडीएम प्रदीप कुमार ने दोनों दुकान को निरस्त कर नया दुकान कराने का बीडीओ को निर्देश दिया है। एसडीएम के इस कार्रवाई से कोटेदारों में खलबली मची है।
धानापुर क्षेत्र के गुरैनी गांव के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार बुलेट चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत तीस कुंतल खाद्यान की काला बाजारी की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच में पुष्टि होने पर अक्टूबर 2020 में धानापुर में एफआईआर दर्ज कराया गया था। इसके अलावा  पिछले माह अगस्त 2019 में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर कांधरपुर कोट दुकान की जांच किया गया था। जिसमें सात कुंतल खाद्यान की काला बाजारी व घटतौली अधिक मूल्य लेने पर 10 अगस्त 2019 में एफआईआर दर्ज कराया गया था। शुक्रवार को दोनों दुकान को एसडीएम प्रदीप कुमार ने निरस्त कर दिया। गुरैनी दुकान को प्रहलादपुर और कांधपुर दुकान को भदाहूं से सम्बद्ध करते हुए नया दुकान के लिये बीडीओ को प्रस्ताव कराकर भेजने का निर्देश दिया है। इस बाबत एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि खाद्याना वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, केके मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad