व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह , चंद्र प्रवाह सिकंदरपुर दर्शन स्मारिका का विमोचन के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, February 15, 2021

व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह , चंद्र प्रवाह सिकंदरपुर दर्शन स्मारिका का विमोचन के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 चंद्र- प्रवाह सिकंदरपुर दर्शन स्मारिका का किया गया विमोचन 


 सिकंदरपुर /चंदौली । लोक मीडिया ।व्यापार मंडल सिकन्दरपुर के तत्वावधान में रविवार की देर सायं में सिकंदरपुर दर्शन स्मारिका विमोचन के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के माध्यम से, समाजसेवी, व्यापारी, प्रशासन, पत्रकार, कार्यकर्ता सहित ग्रााही स्वच्छता के तहत कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों  ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए  दीप प्रज्वलित कर किया। मदर टरेसा कहीं जाने वाली डॉ गीता शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि  व्यापारियों के हित की रक्षा करना ही जीवन का मूल मकसद है। बोली कि व्यापारियों के सम्मान को सदैव तत्पर रहूंगी। व्यापार मंडल सिकंदरपुर जब से संगठन बना है  तभी से दिन प्रतिदिन समाजसेवा के साथ साथ मेधावी  बच्चों , नवयुवकों, समाजसेविकों को सम्मानित करने कार्य किया जा रहा है । जिससे लोगों का और हौशला अफजाई रहे । ताकि सिकंदरपुर व्यापार मंडल का नाम जनपद से लेकर प्रदेश तक जाना जाय ।


वही कोतवाल मो०  रहमतुल्ला खां ने कहा कि पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। व्यापारी सम्मान समारोह के माध्यम से आपसी प्रेम, सौहार्द को एक नई दिशा मिलती है। ऐसे कार्यक्रम गांव स्तर पर होने चाहिए।  सिकंदरपुर गांव क्षेत्र के समस्त गांवों से बेहतर है । जहां लोग संगठित होकर समाज सेवा के साथ साथ  प्रशासन का पूरा पूरा सहयोग करते हैं ।


कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलवामा के वीर शहीदों को नवयुवकों, कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर कर कस्बा  भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दिये । साथ ही कोकिला अनुराधा अपने पति संग भारत माता के भेषभूषा धारण किया साथ पति भी महात्मा गांधी जी का भेष भूषा बनाये कैंडल मार्च में भाग लिये । जहां लोगों के बीच यह नजारा देख भाउक हो उठे ।

वही अशोक शिद्धार्थ अपने ग्रुप के साथ राधा कृष्ण जी का सांस्कृतिक कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा। 

कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष शितला प्रसाद केशरी ने चंद्रप्रवाह सिकंदरपुर दर्शन स्मारिका के सम्बन्ध में जानकारी दिये । तत्पश्चात उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ गीता शुक्ला, विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, तहसीलदार फूलचंद यादव, बाबूलाल, कोतवाल मो० रहतुल्लाह खां, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप मौर्या( बंगाली) एसएसआई राजकुमार शुक्ला, बिधायक प्रतिनिधि, अध्यक्षता कर रहे बचाऊलाल श्रीवास्तव द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया ।

इस दौरान विमलेश कुमार विश्वकर्मा,  सत्य प्रकाश गुप्ता, संजय कुमार जयसवाल, विजय कुमार चौरसिया, रितेश गुप्ता, विपिन केशरी, सुनील मद्धेशिया, साबिर ,बिंदास, गौतम गुप्ता, शिव कुमार केशरी,  विकास केशरी, रवि शंकर विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, सुनील केशरी, अमरनाथ केशरी, अमित सिंह, सच्चे लाल जयसवाल, शशीकांत श्रीवास्तव, श्यामलाल केशरी, अनिल रस्तोगी, दीपक रस्तोगी सहित व्यापार मंडल  समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार विश्वकर्मा (राजू कवि)  द्वारा किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad