क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं, मरीजों का होगा समुचित इलाज, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में डॉ० चंद्रप्रकाश कश्यप ने मंगलवार को CMS के पद पर कार्यभार ग्रहण कर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया को और बेहतर बनाने के अपनी प्राथमिकता जाहिर किया । उन्होने कहा कि क्षेत्र के सभी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं दी जायेगी, जिससे मरीजों के इधर उधर भटकना ना पड़े । और मरीजों का बेहतर इलाज हो सके । इसके प्रति हास्पिटल के चिकित्सक व कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
बता दे कि - डॉ कश्यप कानपुर के हमिरपुर जिले के CMO के पद पर 2016 से 2018 तक रह चुके है । इसके पूर्व मंडलीय चिकित्सालय वारणासी में चिकित्सक रहे । सन् 2019-20 में मिर्जापुर में रहे ।
नवागत CMS चंद्रप्रकाश कश्यप ने बुधवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय के वार्डों, लेबर रूम, पैथालाजी, ओपीडी, एक्सरे रूम, इमजेन्सी, टीकाकरण आदि निरिक्षण कर जानकारी लिए ।
इस दौरान परिसर के साफ सफाई पर विशेष रूप से स्वच्छ रखने को कहा ।
इस दौरान हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉ दिलशाद, बड़े बाबू शैलेन्द्र यादव, ओमप्रकाश आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।
2 फरवरी 2021 में जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में CMS के पद पर नियुक्त किये । जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के पूर्व CMS डॉ० उषा यादव 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुई थी । वही जिला संयुक्त चिकित्सालय को व्यवस्था कायम बना रहे । तत्काल CMS की नियुक्ति की गई ।
No comments:
Post a Comment