मुख्य चिकित्सा अधिकारी के का र्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 17, 2021

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के का र्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

 


चंदौली/ लोक मीडिया। जिलाधिकारी  संजीव सिंह द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर, जीपीएफ, सर्विस बुक, कैश बुक संहित अन्य रजिस्टरों का अवलोकन किया। सीएमओ कार्यालय का स्पेशल ऑडिट के निर्देश दिए ।  इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी वित्त एवं लेखाधिकारी उपस्थित थे। *निरीक्षण के दौरान प्रधान सहायक केपीसिंह, वरिष्ठ सहायक अतुल मिश्रा, कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार पाण्डेय के पटल की जांच में कैशबुक अपूर्ण रहने व विभागीय कार्यो में गंभीर अनिमितता पाये जाने पर माह मार्च का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण* जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। वरिष्ठ सहायक अतुल मिश्रा द्वारा जीपीएफ, सर्विस बुक अपूर्ण रखने पर सख्त चेतावनी देते हुए कार्यो में सुधार लाने के निर्देश दिये। बजट की कार्य योजना नहीं बनाए जाने पर जमकर फटकार लगाते हुए सही कार्य योजना बनाते हुए कार्यो को करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महिला नसबंदी, आशा का मानदेय का अविलंब भुक्तान सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने जिला लेखा प्रबंधक को वजट की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 

       जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है जिन मदों में भुगतान होना है, भुगतान समय से करा ले किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो गंभीरता से कार्य करने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यरत लिपिक कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारी से परे न रहे कार्य को गंभीरता से किया जाए अंयथा विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फाइलों की रख- रखाव सही ढंग से किया जाए पत्रावलीयों को नियमानुसार प्रतिदिन अपडेट रखा जाए। जिलाधिकारी ने जेम पोर्टल से खरीद करने के सख्त निर्देश लिपिक कर्मियों दिए। जिलाधिकारी ने नसबंदी कराने वाले व्यक्तियों से फोन कर क्रास वेरिफिकेशन भी मौके पर किया। कनिष्ठ सहायक को निर्देशित करते हुए कहा कि कैशबुक को अपडेट न रखना कत्तई बर्दाश्त नहीं। प्रतिदिन फाइलों में अपडेट किया जाय। पल्स आक्सीमीटर मानक से अधिक भुगतान किये जाने पर जांच के निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad