बलॉक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव के लगाया गया शिक्षक चौपाल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 17, 2021

बलॉक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव के लगाया गया शिक्षक चौपाल

 


चहनियां/चंदौली। लोक मीडिया। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बीआरसी चहनियां पर ब्लॉक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्यमुनी तिवारी,खण्ड बिकास अधिकारी गुलाब सोनकर, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा , अजय कुमार सिंह,हैदर अली द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया । तत्पश्चात समस्त एआरपी द्वारा शासन के द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सभी कार्यकर्मो के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में आज से 100 दिन तक चलने वाला प्रेरणा ज्ञानोत्सव के बारे में भी बताया गया ।  मुख्य अतिथि भाजपा सकलडीहा बिधान सभा प्रभारी सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय को काया कल्प के तह कराया बहुत ही सराहनीय है और अब हमारे विद्यालय कान्वेंट को टक्कर दे रही है । हमारे अध्यापक भी इस कोरोना काल मे ईमानदारी से ऑनलाइन शिक्षण कार्य को ईमानदारी से किया है तथा सभी बच्चों को यूनिफॉर्म ,स्वेटर,जूता, मोजा, बैग,एमडीएम के तहत खाद्यान व सभी के खाते में एमडीएम की धनराशि भेजा गया है।खंड विकास अधिकारी गुलाब सोनकर ने कहा कि शाशन के मंशानुसार सभी विद्यालय में कायाकल्प के तहत कार्य कराया जगह है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का मुख्य उद्देश्य एसएमसी के सदस्यों को सक्रिय बनाना तथा अभिभावकों के साथ मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को साझा करना ,सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करना ,कोविड-19 के बारे में दिव्या सको के समाधान ,मिशन प्रेरणा एवं कायाकल्प से लोगों को जोड़ना तथा साथ ही ने शिक्षक संदर्शिका शिक्षक डायरी धाकड़ ध्यानाकर्षण आधारशिला शिक्षण  संग्रह बारे में विस्तृत बताया । 

तत्पश्चात विकासखंड 20 प्रेरक बालक बालिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।  इस दौरान उपस्थित सभी अध्यापकों अध्यापिका व अभिभावकों तथा बक्सों को प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने के लिए वह प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए सभी को शपथ दिलाया गया  ।इस अवसर पर फैयाज अहमद ,बिरेन्द्र यादव,, प्रेम शंकर मिश्रा ,अशोक यादव, ताहिर अली, पंकज सिंह, संतोष मिश्रा, सुरेश मिश्रा ,मनोज गुप्ता हंसराज ,यादव चमन सिंह यादव ,प्रदीप सिंह, जय प्रकाश पांडे अवधेश यादव, राकेश गुप्ता अखिलेश त्रिपाठी, अमरनाथ दुबे ,प्रवीण सिंह ,ओम प्रकाश यादव ,हरिदास राम, राजेश पांडे, रितेश पांडे ,शुभम यादव, आलोक यादव ,देवेंद्र कुमार गौतम ,दिनेश पांडे कौशल्या ,देवी कालिंदी पांडे ,भगवती मिश्रा ,ओम प्रकाश यादव अनुराग ,यादव सतीश यादव ,श्याम सुंदर यादव ,नईम अहमद, अवधेश मौर्य ,राजेश चौहान पंकज ,उपाध्याय सत्यजीत, सिंह नवाज अहमद आदि शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का अध्यक्षता हैदर अली व संचालन आत्मप्रकाश पांडे ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad