आबकारी विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान दुकानों का किया निरिक्षण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 17, 2021

आबकारी विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान दुकानों का किया निरिक्षण

 


इलिया/चंदौली। लोक मीडिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर इलिया कस्बा एवं सैदूपुर में संचालित शराब तथा बीयर शाॅप की दुकानों एवं आसपास ठेले खोमचे की दुकानों का जांच पड़ताल किया। साथ ही दुकान संचालकों को नियमानुसार दुकान चलाने का दिशा निर्देश दिया गया।

बताते चले कि शासन के निर्देश पर आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहार एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान अवैध शराब के निर्माण, परिवहन भंडारण, वितरण एवं बिक्री के विरुद्ध 10 मार्च से 17 मार्च तक पूरे सप्ताह भर में चलाए जा रहे विशेष परिवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी इंस्पेक्टर ओंकार नाथ सिंह तथा कस्बा चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में कस्बा में देशी, अंग्रेजी तथा बियर शॉप की दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही आसपास के ठेला, खोमचा की दुकानों का भी निरीक्षण कर अवैध शराब की बिक्री पर सख्त चेतावनी दी गई। आबकारी इंस्पेक्टर ने कहा कि ठेला, खोमचा की दुकानदार किसी भी हाल में अपनी दुकानों पर शराब की बिक्री ना करें। आवश्यक हो तो आबकारी दुकान से शराब खरीदें। अवैध अड्डे पर बिकने वाली किसी भी तरह की शराब जानलेवा होती है, ऐसी शराब किसी भी हालत में खरीदना, इस्तेमाल करना तथा बेचना पूरी तरह से अपराध है। अवैध शराब के साथ कोई भी व्यक्ति पाया जाता है तो आबकारी एक्ट के तहत उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान आबकारी दीवान सुशील कनौजिया, इमरान मशूद सहित पुलिस विभाग की टीम मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad