जब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ होंगे, तभी देश का विकास होगा- जिलाधिकारी
चन्दौली/ लोक मीडिया। सुरक्षित मातृत्व अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय सभागार में जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुरू किया गया है। गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल करने के उद्देश्य से चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रदेश में भी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। इस अभियान के तहत लाभार्थियों को हर महीने की नवीं तारीख़ को प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं (जांच और दवाओं सहित अन्य जरूरी सुझावों को प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) का उद्देश्य आम तौर पर, जब एक महिला गर्भवती होती है तो वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे रक्तचाप, शुगर और हार्मोनल रोगों से ग्रस्त हो जाती हैं । इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छे स्वास्थ्य और स्वतंत्र जांच प्रदान करने के साथ स्वस्थ बच्चे को जन्म देने का प्रयास है। गर्भवती महिलाओं के लिए एक स्वस्थ जीवन प्रदान किया जा रहा है । चिकित्सको से कहा कि गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के मुद्दों / रोगों के बारे में जागरूक किया जाय। साथ ही बच्चे के स्वस्थ जीवन और सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित किया जाय। मातृत्व मृत्यु दर को कम किया जाए । कार्यक्रम में ब्लॉक लेवल से तीन-तीन लोगों को प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर हिमोग्लोबिन सहित अन्य बीमारियां को जांच करना है बीएचएनडी सत्र में मातृत्व अभियान बेहद महत्वपूर्ण हैं। आयरन की गोली, हरी पत्तेदार सब्जियां व संस्थागत प्रसव जरूरी है। गर्भवती महिला के नौवें महीने में नियमित बात करें, कोई दिक्कत आए तो सीएससी/पीएससी पर तत्काल भर्ती कराएं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ दिलाएं। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करें, इसके साथ किशोरी बालिकाओं को भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। डीएम ने बताया कि पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ मिलेगा, तभी केंद्र व प्रदेश सरकार का सपना साकार होगा। जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देशित कर कहा आशा को महीने का टारगेट दें और नजदीकी सीएससी/पीएससी पर ही प्रसव कराना सुनिश्चित करें। जब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ होंगे, तभी देश का विकास होगा। आशाओं द्वारा जिलाधिकारी से नियामताबाद में तैनात डॉ0 ध्रुव मिश्रा पर समय से भुगतान व जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर शुल्क मांगने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने मौके पर चिकिसक को कड़ी हिदायत देते हुए कार्यो में सुधार लाने व अपने कार्यो के सही निर्वहन करने के सख्त चेतावनी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें, और उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राप्त सभी शिकायतों का समुचित निस्तारण के साथ भुगतान को तत्काल करवाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीपी द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment