IPS ए सतीश गणेश बने बनारस के पहले पुलिस कमिश्नर, SSP अमित पाठक का गाजियाबाद ट्रांसफर।.... - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 25, 2021

IPS ए सतीश गणेश बने बनारस के पहले पुलिस कमिश्नर, SSP अमित पाठक का गाजियाबाद ट्रांसफर।....

 IPS ए सतीश गणेश बने बनारस के पहले पुलिस कमिश्नर, SSP अमित पाठक का गाजियाबाद ट्रांसफर।....




वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट के पहले पुलिस कमिश्नर के पद पर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की सुबह अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ए सतीश गणेश को तैनात किया है। 1996 बैच के आईपीएस ए सतीश गणेश अब तक आगरा में एडीजी/ आईजी रेंज के पद पर तैनात रहे। वहीं डीआईजी/ एसएसपी वाराणसी के पद पर तैनात रहे आईपीएस अमित पाठक का तबादला गाजियाबाद कर दिया गया है।


एडीजी/ आईजी रेंज वाराणसी के पद पर तैनात रहे आईपीएस विजय सिंह मीना का तबादला एडीजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के पद पर किया गया है। इसके अलावा आईपीएस अखिलेश कुमार मीणा और अनिल सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस एसके भगत को वाराणसी में आईजी रेंज के पद पर तैनात किया गया है। एसके भगत इससे पहले भी वाराणसी में डीआईजी रेंज और आईजी जोन के पद पर काम कर चुके हैं। डीआईजी/एसएसपी वाराणसी के पद पर तैनात रहे आईपीएस अमित पाठक का ट्रांस्फर इसी पद पर गाजियाबाद किया गया है।


बता दें कि लखनऊ और नोएडा के बाद गुरुवार की रात प्रदेश सरकार ने वाराणसी और कानपुर में भी पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को मंजूरी दी है। इसी के तहत अब वाराणसी में आईपीएस ए सतीश गणेश को पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। ए सतीश गणेश ने कंप्यूटर साइंस से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले वर्ष 2012 में ए सतीश गणेश वाराणसी में डीआईजी रेंज के पद पर तैनात रह चुके हैं। ए सतीश गणेश की गिनती उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार, ईमानदार पुलिस अफसरों में की जाती है।


इसके साथ ही बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इनमें।....


ए सतीश गणेश वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर


असीम अरुण कानपुर के पहले पुलि‍स कमिश्नर


अशोक कुमार सिंह एडीजी 112


विजय सिंह मीणा एडीजी सतर्कता अधिष्ठान


ज्योति नारायण एडीजी ट्रैफ़िक


आकाश कुल्हाड़ी जेसीपी कानपुर


डॉ मनोज कुमार जेसीपी कानपुर


जेसीपी लॉ एण्ड ऑर्डर लखनऊ नवीन अरोरा रेंज में भेजे गए


नवीन अरोरा को आईजी आगरा बनाया गया


रमित शर्मा आईजी रेंज बरेली बनाये गए


पीयूष मोरडिया को जेसीपी लॉ एण्ड ऑर्डर लखनऊ बनाया गया


एस के भगत को आईजी रेंज वाराणसी बनाया गया


मोदक राजेश डी राव आईजी क़ानून व्यवस्था


राजेश पाण्डेय आईजी चुनाव सेल


सुभाष बघेल आईजी पीएचकयू


पीयूष श्रीवास्तव आईजी पीएचकयू


विनोद कुमार सिंह को डीआईजी सुरक्षा बनाया गया


श्रीपर्णा गांगुली डीआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया


अखिलेश कुमार मीणा जेसीपी वाराणसी


अनिल सिंह जेसीपी वाराणसी


पुष्पांजलि जेसीपी गौतमबुद्धनगर नगर


अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, गाज़ियाबाद के पुलिस कप्तान बदले गए


जे रविन्द्र गौड़ डीआईजी रेंज मिर्ज़ापुर


दीपक कुमार डीआईजी रेंज अलीगढ़


जोगेन्दर कुमार डीआईजी रेंज झांसी


शलभ माथुर डीआईजी रेंज मुरादाबाद


प्रीटेंदर सिंह डीआईजी रेंज गोरखपुर


अमित पाठक डीआईजी / एसएसपी ग़ाज़ियाबाद


कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़


रोहन पी कनय एसएसपी झांसी


दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर


सचिन्द्र पटेल एसपी कुशीनगर


मुनिराज जी एसएसपी आगरा


संतोष सिंह एसपी गोण्डा


शैलेश पाण्डेय एसएसपी अयोध्या


बृजेश कुमार सिंह एसएसपी इटावा


आकाश तोमर एसपी प्रतापगढ़


सुजाता सिंह एसपी बहराईच


विपिन कुमार मिश्रा एसपी सुल्तानपुर


उदय शंकर सिंह एसपी एटा


किरीट कुमार राठौर एसपी पीलीभी


बबलू कुमार एसएसपी एटीएस


जय प्रकाश कमाण्डेन्ट 32 पीएसी


अरविंद चतुर्वेदी एसपी सतर्कता अधिष्ठान


एसएसपी एटा सुनील कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad