आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भयमुक्त वातावरण में सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु अधिकारी गण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ किया गया एरिया डामिनेशन/फुट मार्च, लोगों को किया गया जागरूक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, April 1, 2021

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भयमुक्त वातावरण में सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु अधिकारी गण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ किया गया एरिया डामिनेशन/फुट मार्च, लोगों को किया गया जागरूक



आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष,सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार भ्रमण/गस्त व चेकिंग आदि किया जा रहा है उसी क्रम में आज दिनांक 01/04/2021 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर व आपरेशन के नेतृत्व में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण तथा थाना प्रभारीगण सहित पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ एरिया डामिनेशन/फुट मार्च कर आम जनमानस से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों की सूचना/जानकारी तत्काल यूपी-112 अथवा संबंधित थानाप्रभारी को देने हेतु अपील किया गया। 


 साथ ही जनता से आपसी सद्भाव, शांति एवं सौहार्द बनाये रखने, किसी भी तरह के लालच व बहकावें में न आने एवं भयमुक्त होकर स्वेच्छा से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। 


चन्दौली पुलिस जनपद के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। 

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को प्रत्येक मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की भौगोलिक स्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं/सुविधाओं का निरीक्षण करके वस्तु स्थिति से स्वयं सहित अन्य सम्बन्धित को अवगत कराने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad