उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों को कोविड-19 टीकाकरण के पंजीकरण में हो रही मुश्किलों के मद्देनजर जनसेवा केंद्रों पर मुफ्त रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि टीकाकरण के लिए नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल CoWin पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है, मगर खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण में दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अपनी CSC 3.0 परियोजना के सभी जनसेवा केंद्रों के माध्यम से यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
'जारी किए गए आवश्यक निर्देश'-
प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस वक़्त 93000 से ज्यादा जन सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं और इन केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के तथा तकनीकी रूप से अनभिज्ञ लोग भी वैक्सिनेशन के लिए आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि जन सेवा केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलने से प्रदेश में कोविड टीकाकरण के काम में भी तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment