बेकाबू कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 4.12 लाख से ज्यादा नए केस, 3980 ने गंवाई जान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 6, 2021

बेकाबू कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 4.12 लाख से ज्यादा नए केस, 3980 ने गंवाई जान

 

नई दिल्ली।देश में कोरोना वायरस बेकाबू है और इसकी रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है। आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,12, 262 नए केस सामने आए।

वहीं इस दौरान 3,980 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है। यह पहला मौका है जब एक दिन में संक्रमण के इतने अधिक केस सामने आए हैं।

इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश हो चुका है जहां एक दिन में चार लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हों। इससे पहले 30 अप्रैल को देश में 24 घंटों के दौरान 4 लाख 8 हजार केस सामने आए थे, जिनका रिकॉर्ड गुरुवार को टूट गया।


इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.06 करोड़ पहुंच गया है, जिनमें से अभी 35.66 लाख एक्टिव केस हैं।


उधर कर्नाटक में भी कोरोना की रफ्तार में जबरदस्त तेजी आई है। बीते 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में संक्रमण के 49,058 नए मामले सामने आए हैं और 328 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बेंगलुरु में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बेंगलुरु में स्थिति ऐसी हो गई है कि यहां हर दूसरा शख्स कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है और संक्रमण की दर 55 फीसदी तक पहुंच गई है जो कि सबसे अधिक है।


इसके अलावा केरल में हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,464 नए मामले सामने आए हैं और 63 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 27,152 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसके अलावा गुजरात में भी बीते 24 घंटे में 12,545 मामले सामने आए हैं और 123 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 13,021 लोग स्वस्थ भी हुए।


ध्यान रहे कि इस समय देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है।

लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां गूू है।।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad