जिलाधिकारी चंदौली द्वारा किया गया निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, May 19, 2021

जिलाधिकारी चंदौली द्वारा किया गया निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण



लोकपति सिंह जिला संवाददाता

चन्दौली/ जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा तहसील चकिया में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर तैयारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता हाईडल एवं जेई चिकित्सा को निर्देशित किया कि संयुक्त रुप से उपस्थित होकर चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाया जाए, आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीन दिनों में इंडिपेंडेंट फिटर को हर हाल में चालू कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को गुणवत्तापरक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उपस्थित उपजिलाधिकारी चकिया को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले दिन से प्रतिदिन विजिट करते रहे व कार्यों को तीव्र गति से कराते हुए पूर्ण कराया जाए। लापरवाही व शिथिलता मिली तो शासन स्तर से कार्यवाही करने की हिदायत जिलाधिकारी ने एजेंसी को दिये।



 जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीएम केयर फंड से निर्माण कराये गये आक्सीजन प्लांट की कमीशनिंग के लिये भेजा गया है। टेस्टिंग रिपोर्ट आने पर संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 

          निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चकिया व नौगढ़, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीके सिंह, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad