चकिया रक्त परिवार का एक ही सपना भूखा न सोए कोई अपना -मानव रक्त परिवार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, May 2, 2021

चकिया रक्त परिवार का एक ही सपना भूखा न सोए कोई अपना -मानव रक्त परिवार





 मानव रक्त परिवार फाउंडेशन के शाखा चकिया रक्त परिवार के बैनर तले किया गया भोजन, सेनिटाईजर ,मास्क व जागरूकता पर्ची का किया गया वितरण



चकिया/चन्दौली। जहां एक तरफ इस भयंकर कोरोना महामारी के दौरान लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं वही "नर सेवा नारायण सेवा" कहावत को चरितार्थ करते हुए कोई भूखा न सोए इसी संकल्प के साथ जनपद चंदौली के चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में चकिया रक्त परिवार के तत्वाधान में निशुल्क भोजन, मास्क, व कोविड-19 से बचने के उपाय वाली पर्ची का  वितरण किया गया।



वही संस्था के सचिव शुभम मोदनवाल ने बताया  की सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं अपना बचाव रखते हुए।दो गज की दूरी के साथ आज  भोजन, सैनिटाइजर मास्क व जागरूकता अभियान पर्ची वितरण किया गया। जिस दौर में चंदौली जनपद में लोग अपने घरों में सो रहे हैं। इस महामारी में जो लोग परेशान हैं उनकी सेवा के लिए हमारा परिवार हर वक्त खड़ा है। इस महामारी मे किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर मदद की जायेगी । इस तरीके से चकिया में खाना बैंक की शुरुआत किया गया व इस तरह की सेवाएं आगे भी जारी रहेंगी

वहीं  मानव रक्त परिवार फाउंडेशन के संयोजक अबू हसिम ने कहा मजदूर,मजलूम बेसहारा परिवार, जिसका कोई ना हो जो परिवार दूसरे को खून देकर के जान बचाने वाली संस्था आज भोजन दे करके भी  जरूरतमंदों को भूख मिटाने का प्रयास कर रहा है जब लोग संक्रमित मरीजों से ही नहीं बल्कि उनके परिजनों से दूर भागने की कोशिश कर रहे हैं वही हमारा परिवार जो प्रदेश में लगे 3 दिन के लॉक डाउन मे जब हर तरफ बन्दी होने की वजह से खाने की समस्या को देखकर भोजन देने का प्रयास कर रही है साथ में चकिया के उप-जिलाधिकारी महोदय, जिला संयुक्त अस्पताल के मैनेजर सी0एम0एस व सभी के अनुमति के साथ यह सेवा शुरू किया गया


इस दौरान चकिया रक्त परिवार के संस्थापक शुभम मोदनवाल,  अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर व सदस्य सक्षम श्रीवास्तव, अमरदीप मोदनवाल,संदीप गुप्ता आशु, अरविंद मोदनवाल, सदर मुस्ताक अहमद खान, अतिउल्लाह उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad