महाराष्ट्र में मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके में बुधवार रात करीब 11 बजे रिहायशी इमारतें ढह गईं. मलबे में दबने से 9 लोगों की मौत हो गई है और 8 घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि आसपास की 3 इमारतों के निवासियों को बाहर निकाला गया है क्योंकि ढांचे अच्छी स्थिति में नहीं हैं. मलबे में फंसे हुए लोगों के लिए तलाशी और बचाव अभियान जारी है.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा, 'बारिश के कारण इमारतें गिरी हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इमारतों के मलबे को यह देखने के लिए हटाया जा रहा है कि क्या और लोग इसके नीचे फंसे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
No comments:
Post a Comment