जुलाई के आखिरी सप्ताह में होंगी परीक्षाएं : कुलपति - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, June 14, 2021

जुलाई के आखिरी सप्ताह में होंगी परीक्षाएं : कुलपति

वाराणसी। (लोक मिडिया दैनिक) संपूर्णानंद संस्कृत विवि के नए कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने सोमवार को योग साधना केंद्र में संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों संग पहली बैठक की। इसमें नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम में बदलाव और जुलाई में परीक्षाएं कराने पर चर्चा हुई। इसके बाद पाणिनी भवन सभागार में कुलपति का अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया गया। यहां कुलपति ने विकास के लिए आंदोलनमुक्त विवि परिसर बनाने पर जोर दिया। बैठक में कुलपति ने चार वर्षीय शास्त्री पाठ्यक्रम के सिलेबस पर चर्चा के अलावा रोजगारपरक कोर्स शुरू करने पर भी शिक्षकों से सुझाव मांगे। जुलाई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराने की तैयारियों के भी कुलपति ने निर्देश दिए। पाणिनी भवन में अभिनंदन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि देश के संस्कृत विश्वविद्यालयों में ज्यादातर अध्यापक और कुलपति यहीं से गये हैं। इसे केंद्रीय विवि बनाने के लिए सभी को मुहिम छेड़नी होगी और विकास के लिए पहली जरूरी शर्त इसका आंदोलनमुक्त परिसर बनना है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पद्मभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी रहे। अध्यक्षता अध्यापक परिषद के अध्यक्ष प्रो. शम्भूनाथ शुक्ल ने की। प्रो. रामपूजन पाण्डेय, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. पीएन सिंह, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. बृजभूषण ओझा आदि ने विचार रखे। कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। संचालन अध्यापक परिषद के महामंत्री प्रो. शैलेश कुमार मिश्र तथा धन्यवाद मंत्री डॉ. रविशंकर शुक्ल ने दिया। इस अवसर पर प्रो. हीरककान्ति चक्रवर्ती, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. हरिशंकर पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव समेत कई अध्यापक, कर्मचारी और छात्र थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad