बारिश के चलते गिरा कच्चा मकान, परिवार हुआ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, June 23, 2021

बारिश के चलते गिरा कच्चा मकान, परिवार हुआ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर

 


लोकपति सिंह जिला संवाददाता

इलिया/चंदौली। थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में बारिश के चलते आशा देवी तथा विजय विश्वकर्मा का रिहायशी कच्चा मकान धराशाई हो गया। जिससे मकान के अंदर रखा खाने-पीने की सामग्री सहित गृहस्ती का सारा सामान भीग कर नष्ट हो गया। वहीं मकान गिरने से दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।





   सरकार भले ही गांव के चौमुखी विकास एवं ग्रामीणों के जीवन स्तर को उठाने के लिए करोड़ों रुपए प्रति वर्ष विकास कार्यों पर खर्च कर रही है। गरीबों को आवास सहित सभी सुविधाएं सुलभ कराने जाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं। मगर आशा देवी तथा विजय विश्वकर्मा को आज तक एक अदद पक्का मकान तक नहीं मिल पाया है। जिससे दोनों परिवार बरसों पुराना रिहाईसी कच्चा मकान में सुधा , सुनिल,सिता,सुभम आदि बच्चों के साथ जीवन बसर कर रहा था। इसी बीच दोनों मकान बुधवार की अपराहन अचानक भरभरा कर गिर गया। संयोग अच्छा रहा कि मकान गिरते वक्त परिवार का कोई सदस्य उसके अंदर नहीं था, जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बचाया जा सका। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गरीब आशा देवी तथा विजय विश्वकर्मा को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने का मांग किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad