वृक्ष लगाना ही नही बल्कि हमे वृक्ष बचाना भी है - अख़्तरी बेगम
चन्दौली। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंदौली सदर के वार्ड नम्बर एक के अम्बेडकर नगर स्थित रविदास पार्क में निर्भया सेना की जिलाध्यक्ष अख़्तरी बेगम के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अख्तरी बेगम ने कहा कि " कोरोना महामारी ने इंसान को ऑक्सीजन हवा के जरूरत को अच्छी तरह से समझा दिया है । अगर पेड़ नही है तो जीवन भी नही है । पेड़ ही महान है , पेड़ से ही यह धरती बचेगी और पेड़ से ही जहान है ।" धरती पर जंगल और जल की महत्ता को समझाते हुए आगे कहा कि " विश्व पर्यावरण दिवस पर निर्भया सेना के संस्थापक एवँ राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र " बाबा " की प्रेरणा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुश्री नसरीन फातिमा के निर्देशन में निर्भया सेना परिवार के सदस्य वृक्षारोपण रोपण के महाअभियान में शामिल होकर पीपल, नीम , जामुन ,आम , मौलश्री के वृक्ष लगा रहे है।"
इस अवसर पर निर्भया सेना के चंदौली सदर की अध्यक्ष शीला देवी की उपस्थिति में निर्भया बहने निर्मला देवी, मीना देवी, शकुंतला रानी, कमला देवी ने भी पौधरोपण किया ।गणमान्य लोगो ने इस कार्य की सराहना की।
No comments:
Post a Comment