प्रधानमंत्री की प्रस्तावित वाराणसी यात्रा को देखते हुए विद्यापीठ ने 15 जुलाई की परीक्षा की निरस्त - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 13, 2021

प्रधानमंत्री की प्रस्तावित वाराणसी यात्रा को देखते हुए विद्यापीठ ने 15 जुलाई की परीक्षा की निरस्त

 







वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने 15 जुलाई की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी है। अब स्नातक व स्नातकोत्तर यह परीक्षा पूर्व निर्धारित समयानुसार 17 जुलाई को होगी। 15 जुलाई की परीक्षा स्थगित करने के पीछे इसी दिन बनारस में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा बताया जा रहा है। ऐसे में इस दिन नगर में जगह-जगह रूट डायवर्जन किया जा सकता है। इसके चलते परीक्षाॢथयों की परीक्षाएं छूट सकती है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाराणसी सहित पांच जिलों के सभी संबद्ध कालेजों में 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी है। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा होगी। वही चार वर्षीय स्नातक कोर्स में द्वितीय व चतुर्थ वर्ष की परीक्षा होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad