चकिया/चन्दौली। विकास खंड चकिया क्षेत्र के सिकन्दरपुर गाँव में बारिश से कई गरीबों का आशियाना गिर गया। बता दें कि विगत दिनों बुधवार की अल्प सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण सिकन्दरपुर में लगभग 50 से अधिक लोगों के कच्चा मकान गिर गया। मकान में रखा घर गृहस्थी समान जैसे अनाज , चरपाई, बिस्तर, कपड़े, बर्तन, आदि समान नष्ट हो गया। जिस कारण गरीब परिवार पूरी तरह असहाय हो गए है, बारिश के वजह से धराशाही हुए परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को मजबूर हैं। अब बारिश हुई तो इनके रहने का ठिकाना कहा होगा भगवान ही जानता है।
Thursday, August 12, 2021
चकिया के इस गांव में बारिश के वजह से 50 से अधिक गरीबों का आशियाना गिरा
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment