वाराणसी । लंका थाना क्षेत्र छित्तूपुर निवासी सीताराम तिवारी ने कामर्शियल वेबसाइट पर कार बेचने का विज्ञापन देकर सात हजार रुपये ठगने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। भुक्तभोगी ने ओएलएक्स पर जिले के नंबर की अल्टो कार बिक्री करने का विज्ञापन देखा। उसमें दिए गए मोबाइल नंबर को मिलाने पर कॉल उठाने वाले ने अपने को जैसलमेर हेडक्वार्टर में सैनिक रवींद्र कुमार और मयूर विहार कालोनी नवलपुर, शिवपुर का रहने वाला बताया। इसके बाद जालसाज ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मेरा ट्रांसफर जम्मू कश्मीर हो गया है इसके कारण कार को एक लाख रुपये में बेच रहा हूं। बातचीत के दौरान उसने कार की बुकिंग के नाम पर 11999 रुपये की मांग की। इसके बाद सीताराम ने पैसा देने से मना कर दिया। जालसाज ने मजबूरी बताकर विश्वास में लेने के लिए ट्रांसपोर्ट की सात हजार की बिल्टी बनाकर भेजा। इसके बाद भुक्तभोगी ने जालसाज की तरफ से दिए गए किशन मीना के खाते में सात हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन जालसाज ने फोन कर कहा कि प्रयागराज में गाड़ी पकड़ गई जिसको छुड़वाने के लिए 14999 रुपये तत्काल चाहिए। इसके बाद कई बार पैसा ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाने लगा। मामला संदिग्ध लगने पर भुक्तभोगी में पुलिस को तहरीर देकर लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया। अभी दो दिन पहले भी सैनिक के नाम पर जालसाज ने 99 हजार रुपये नीलेश उपाध्याय के खाते से उड़ा दिए थे।
No comments:
Post a Comment