बसपा के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार एड० हुए सपा शामिल लिया सदस्यता - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, August 7, 2021

बसपा के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार एड० हुए सपा शामिल लिया सदस्यता

 


चकिया /चंदौली । चकिया विधान सभा 383  के  बहुजन समाज पार्टी के तेज तर्राक  नेता व चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने शनिवार को सपा कार्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष दो जिला पंचायत सदस्यों के साथ पार्टी की सदस्याता ग्रहण किए।  साथ ही चकिया विधान सभा के  बहुजन समाज पार्टी के काफी  पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए। पूर्व सीएम/पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट को सपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए बधाई दिये । और कहा कि जितेन्द्र कुमार एड० जो बसपा के पूर्व बिधायक रहे  । जो आज भी अपने समाज के लोगों  को  न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं।  और बहुत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी का सदस्यता ग्रहण किए। और समाजवादी पार्टी को और मजबूती मिलेगी । अगामी 2022 की चुनाव जीत हासिल होगी । और सपा की सरकार बनेगी।



जिला पंचायत सदस्य नौगढ़ आजाद अंसारी , डॉ. विजयमल भारती जिला पंचायत सदस्य नौगढ़ , पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार शहाबगंज , प्रधान प्रतिनिधि-अतीक अहमद,आबिद सिद्धकी , राजेश पटेल , पवन जयसवाल , उस्मान गनी उर्फ बबलू खान , प्रीतम जायसवाल , अनिल पटेल , जंग बहादुर पटेल , इबरार अहमद , सद्दाम खान , सद्दाम हुसैन , भूपेंद्र पटेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बसपा , प्रधान प्रतिनिधि असगर अली , श्री राम भारती , जाकिर प्रधान , प्रधान मुनिराज यादव , मुन्ना भास्कर अठैबर भारती इत्यादि समर्थकों ने पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट के साथ बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad