चकिया/चन्दौली| दिनांक 5/9/2021 दिन रविवार दोपहर 12:00 बजे आदित्य पुस्तकालय चकिया में चंद्रप्रभा साहित्यिक संस्था चकिया द्वारा संचालित चंद्रप्रभा साहित्यिक मंच चकिया चंदौली की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राम अलम सिंह जीवन संचालन हरिवंश सिंह बवाल ने किया, राजेंद्र प्रसाद भ्रमर ने वाणी वंदना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। तेजबली अनपढ़,मिथिलेश सिंह माया में से जीव जो निकाले उसे परमहंस कहते हैं। संतोष कुमार धुर्त ,बंधु पाल बंधु,संतोष कुमार मौर्य, शिक्षक हूं शिक्षक होने का निज कर्तव्य निभाता हू।राजेश विश्वकर्मा राजू, शिक्षक ही बंद समाज को सजाता रहूं मैं राजेंद्र प्रसाद गुप्त बावरा,कैसे कहूं कि पनघट प्यासा नहीं है। राजेंद्र प्रसाद भ्रमर,गौरी शंकर सिंह कुशवाहा,रमाशंकर सिंह,राम सजीवन,राजकुमार विश्वकर्मा। आदि कवियों ने कविता पाठ किया अध्यक्षता राम अलम सिंह जीवन संचालन हरिवंश सिंह बवाल ने किया
Sunday, September 5, 2021
चंद्रप्रभा साहित्यिक संस्था चकिया की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न
Tags
# चन्दौली Chandauli
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली Chandauli
Aria
चन्दौली Chandauli
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment