चकिया/चन्दौली। आदित्य पुस्तकालय में चंद्रप्रभा साहित्यिक मंच के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे वाराणसी के मशहूर ग़ज़लकार बहर बनारसी को डॉक्टर इनामुल हक़ (इनाम) स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया, इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद बावरा,वसीम अहमद,राजेश कुमार, जमाल अंसारी,बंधु पाल, तेजबली,मिथलेश कुमार सिंह, राजेश विश्वकर्मा(राजू), सर्वजीत सिंह,बेचई सिंह मालिक,हरिवंश सिंह बवाल,प्रिंस मौर्य,राजेश कुमार, अशोक सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment