चकिया/चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के काली मां के मंदिर परिसर में एक महिला का झोले से पैसा व मोबाइल चोरी हो गया, चकिया नगर की रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने आज नवरात्रि के पहले दिन मां काली का दर्शन करने मंदिर में गई थी, वही अपने झोले में ₹14000 और मोबाइल रखी हुई थी मंदिर में दर्शन करने के बाद जैसे ही बाहर आयी तो देखी की झोला फटा हुआ है और झोले से रुपये और मोबाइल गायब है, इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास दर्शनार्थियों हुई भीड़ लग गई, मौके पर चकिया कोतवाली पुलिस भी पहुच कर अगली कार्यवाही में जुट गई।
Friday, April 1, 2022
चकिया नगर के इस मंदिर में दर्शन करने गयी महिला का हजारों रुपये व मोबाइल चोरी
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment