चकिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा भीषमपुर में पक्की नाली निर्माण और चौका के निर्माण में मानक के विपरीत हो रहे कार्य को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व कार्यवाही की उठाई मांग।
वही एक तरफ सरकार नई नई योजनाओं को लाया जा रहा है जिससे कि गांव के विकास कार्यो में उन्नति हो सके वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान और कुछ आला अधिकारियों की मिलीभगत से शासन के निर्देश और मंशा को पलीता लगा रहे है।
वही भीषमपुर गांव निवासी कैलाश के द्वारा बताया गया कि चौका निर्माण में भस्सी का जमकर प्रयोग किया जा रहा है जिससे कि चौका बेहद कमजोर और चटका हुआ है और उनके द्वारा बताया गया के आरसीसी ढलाई में 4 इंच डालने के लिए वीडियो साहब ने बताया है वहीं जहां पर ढलाई भी मानक के अनुसार नहीं हो रहा है और यह भी बताया कि ढलाई के समय मिट्टी पर ही भस्सी को सीधे फेंक दिया जा रहा है तथा सही तरीके से ईट के कंक्रीट को भी नहीं डाला जा रहा है जिससे कि गली बेहद ही कमजोर बन रहा है जोकि टिकाऊ नहीं रहेगा।
गौरतलब बात यह है कि जब इस बाबत पर खंड विकास अधिकारी चकिया से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला मेरे संज्ञान में है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment