समिति ने 2000 लोगों को किया कपड़ा वितरण, समिति का यह आठवाँ कार्यक्रम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, January 29, 2023

समिति ने 2000 लोगों को किया कपड़ा वितरण, समिति का यह आठवाँ कार्यक्रम

चंदौली-  सैयदराजा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नव युवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को ठाकुर बाड़ी प्रांगण में गरीब व असहाय लोगों के बीच समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल के अध्यक्षता में रविवार को कपड़ा व कम्बल का वितरण किया गया। 

समिति का यह आठवाँ कार्यक्रम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा थाना अध्यक्ष शेषधर पांडेय थे। मुख्य अतिथि ने भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुरुआत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से गरीब व असहाय लोगों को तन ढकने के लिए कपड़े व ठंड से बचने के लिए कम्बल मिल जाता है।

प्रबंधक सुशील शर्मा ने कहा कि समिति द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है। इस तरह के कार्य नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में अलग संदेश जाता है। अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि किसी की निंदा ना करें। अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं। अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये। सेवा निरंतर लगातार जारी है, समिति यह कार्य सात वर्ष से कर रही है समिति का यह मुहिम है ठंड में कोई भी बिना कपड़े का न रहे l समिति के द्वारा एक महीने तक डोर टु डोर जाकर कपड़े को एकत्रित किया जाता है और फिर ज़रूरत मंद तक उस कपड़े को वितरण किया जाता है कोषाध्यक्ष महेश केशरी, संरक्षक अमित कुमार, वरिष्ठ सदस्य राहुल जायसवाल अमित कुमार वर्मा, सूरज राय, परमानंद तिवारी , मनमोहन सिंह, भगवानदास कसौधन, गोलू, आदर्श केशरी, नीलम खरवार, राजकुमार सोलंकी, गोविंद प्रजापति, उत्सव अग्रहरी, कृष्णा सोलंकी, आज़ाद अग्रहरी, नदीम अंसारी, सलमान खान, अप्सर खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad