डीएम ने मेडिकल कालेज परिसर का निर्माण तय समयसीमा में करने के दिये निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, January 31, 2023

डीएम ने मेडिकल कालेज परिसर का निर्माण तय समयसीमा में करने के दिये निर्देश

चन्दौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अनुश्रवण कक्ष में बाबा किनाराम राजकीय मेडिकल कालेज परिसर चन्दौली के निर्माण कार्यों की प्रगति से सम्बंधित तकनीकी समिति की बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने बाउंडरीबाल, सड़क,लाइब्रेरी व हास्टलों सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए। 

निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाया जाना सुनिश्चित हो। आवश्यकता अनुसार अधिक संख्या में मजदूरों को लगाते हुए कार्य को निर्धारित समय सीमा मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं। कार्य में मानक एवं गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखते हुवे समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराए। जिलाधिकारी ने विद्युत स्टीमेट का रिमाइंडर भेजने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,एक्सइएन पीडब्ल्यूडी वाराणसी और चंदौली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad