बबुरी(मीडिया टाइम्स)। चंदौली क्षेत्र के सिरसी मैं कौशिक कुमार बिंदवंशी नाम के फेसबुक अकाउंट से मारपीट का वीडियो वायरल किया गया था।
जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में बबुरी पुलिस द्वारा किया गया तो जांच से पाया गया कि सुभाष बिंद पुत्र रामकिशन बिंद निवासी ग्राम सिरसी थाना अलीनगर से गाड़ी के लेन-देन की बात को लेकर 1. कौशिक बिंद 2. करन बिंद पुत्र स्वर्गीय धर्मवीर बिंद3. मटरू बिंद पुत्र पप्पू बिंद निवासी ग्राम सिरसी चंदौली व 4.अंकित बिंद पुत्र सजीवन बिंद निवासी देदवापार अलीनगर चंदौली द्वारा सुभाष बिंद उपरोक्त के साथ मारपीट खरीद कर उसका वीडियो बनाकर कौशिक बिंद द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से वीडियो वायरल किया गया था। जिसके संबंध में बबुरी थाना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय द्वारा किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक बबुरी राजेश सरोज, उपनिरीक्षक केशव प्रसाद सिंह, रविंद्र नाथ सिंह ,मनोज सिंह, अंकुर खरवार रहे।
No comments:
Post a Comment