सकलडीहा(मीडिया टाइम्स)। चंदौली मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उद्गम जन कल्याण संस्था द्वारा धरहरा, पपौरा, हृदयपुर, विशुनपुरा अलग अलग गावों में जागरूकता रैली एवं महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय को लिंग भेदभाव, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, दहेज, बाल अपराध जैसी सामाजिक विघटन के प्रति जागरूक किया। जिसमें उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की संस्था के संस्थापक सुजीत कुमार ने कार्यक्रम का मूल्यांकन करते हुए लोगों से आग्रह किया कि अब वह समय आ गया है, जिसमें बेटियां समाज के विकास हेतु बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं और अभिभावक का भी जिम्मेदारी है कि लड़का लड़की के भेदभाव किए बैगर समान अवसर प्रदान करें ताकि हमारा समाज आगे बढ़ सके।
इस मौके पर सुपरवाइजर संध्या यादव, चिंतामणि नुकड़ नाटक टीम उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment