चन्दौली(मीडिया टाइम्स)। फत्तेपुर में आज दिनाँक 22/01/2023 को ब्लॉक चंदौली विधानसभा चकिया ग्रामसभा फत्तेपुर में आजाद समाज पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया।
जिसमें आजाद समाज पार्टी की विचारधारा एवं आदरणीय एड.चंद्रशेखर आजाद साहब जी के संघर्षों से प्रेरित होकर बड़े बुजुर्ग एवं युवाओं ने भारी संख्या में सदस्यता ग्रहण किया |
साथ ही चंदौली ब्लाक सेक्टर नं०4 का अध्यक्ष बनाया गया,प्यारे लाल जी को।
जिसमें उपस्थित आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार जी,भीमआर्मी जिला सचिव देवा कुलकर्नी जी,भीमआर्मी पूर्व जिला महासचिव अजय कुमार जी ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिवा कुमार जी।
No comments:
Post a Comment