सकलडीहा चंदौली चतुर्भुज पुर ग्राम सभा में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया
जिसमें कई बड़े बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काटने के साथ कई बकायेदारों के खिलाफ नोटीस की कार्रवाई की गई। वहीं बिजली विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से पूरे बाजार में अफरा तफरी मची रही।जबकि कुछ बकायेदारों ने मौके पर पहुंचकर अपनी बकाया बिल अदा कर उसकी रसीद भी प्राप्त की। आपको बताते चलें कि चतुर्भुज पुर ग्राम सभा में आज दोपहर से बिजली विभाग के जेई अरविंद कुमार द्वारा टीम बनाकर बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कई बकायेदारों को नोटिस जारी करने के साथ कनेक्शन भी काटे गए। वही कुछ बकायेदारों द्वारा मौके पर ही अपना बिजली बिल अदा किया गया वही कुछ दुकानदारों द्वारा बिजली विभाग के द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध भी किया गया। बिजली विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से पूरे बाजार में भय का माहौल व्याप्त रहा वही एक दुकानदार द्वारा दुकान पर सिर्फ एक बल्ब जलाने की एवज में 197000 बिजली बिल आने की बात कही गई जिस पर उपस्थित लोगों द्वारा बिजली के सारे वैध कागजात लेकर कार्यालय पर उपस्थित होने की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
No comments:
Post a Comment