चंदौली चकिया - श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश नगर इकाई चकिया की बैठक आदित्यनारायण पुस्तकालय चकिया में आयोजित की गई। बैठक में पूर्वांचल संयोजक करुणापति तिवारी,मंडल महामन्त्री एकलाख अहमद जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के संरक्षण में नए अध्यक्ष का चुनाव कराया गया।
जिसमें सुरेंद्र सिंह नागवंशी को सर्वसमति से नगर तहसील अध्यक्ष एवं महामंत्री प्रीतम जायसवाल को चयनित किया गया वही उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह,राजकुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार,संगठन मंत्री विकास जायसवाल,मंत्री सरदार रंजीत सिंह वही जिला कार्यसमिति सदस्य के लिए रामचंद्र जायसवाल,अजय राय,श्यामनारायण सिंह,अखिलेश का चयन किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों में नए अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस संबंध में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं व हम उम्मीद करते हैं कि यह संगठन इनकी देखरेख में और उन्नति करेगा। उसी तरह नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागवंशी ने कहा हम इस संगठन को एकजुट कर मिलाकर सही तरीके से चलाएंगे और पत्रकारों के इस संगठन को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
वही मंडल अध्यक्ष करुणापति तिवारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए इनको ईमानदारी पूर्वक कार्य कराने और पत्रकारिता के माध्यम से दबे कुचले लोगो को सहयोग करने के लिए कहा।इस मौके पर रामचंद्र प्रसाद जायसवाल,अजय राय,एजाज अहमद,निज़ाम बाबू, अमीय पाण्डेय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment