चंदौली(मीडिया टाइम्स)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को रियल सिंघम डीएसपी रघुराज ने सर्किल के समस्त थानों/कार्यालयों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी/कार्यालय प्रभारी द्वारा वहां नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना मताधिकार के प्रयोग सहित अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने के लिए शपथ दिलाए।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल भारत में 25 जनवरी को मनाया जाता है। इसी क्रम में इस साल 25 जनवरी 2023 को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। रियल सिंघम डीएसपी रघुराज ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना के दिन मनाया जाता है। इस बार थीम मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता है। इसका अर्थ है कि हमें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सफल बनाना है तो हमें चुनावी साक्षरता की जरूरत है। आपका वोट आपके लिए एक अच्छी सरकार चुन सकता है। यह जज्बा जिस दिन लोगों के मन में आ जाएगा तब देश का लोकतंत्र आगे बढ़ेगा।
No comments:
Post a Comment