RPF व GRP पं0 दीनदयाल के नेतृत्व मे चोरी के मोबाईल व लैपटॉप के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 2, 2023

RPF व GRP पं0 दीनदयाल के नेतृत्व मे चोरी के मोबाईल व लैपटॉप के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार



मुग़लसराय(मीडिया टाइम्स)। आरपीएफ / जीआरपी की संयुक्त   टीम ने, जिसमे सुरेश कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक,थाना जीआरपी डीडीयू व संजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू  पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन डीडीयू के पीएफ नं0 3/4 के पश्चिमी छोर के पास से एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, वही उसके कब्जे से विभिन्न चोरी के HP कम्पनी का लैपटाप,मोबाइल फोन,के साथ किया गया गिरफ्तार वही GRP व RPF ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए।

शेषनाथ राय उर्फ कंचन राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय निवासी ग्राम गायघाट पो0 आशापडरी थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार उम्र करीब 31 वर्ष को विभिन्न धाराओं मे भेजा जेल।

अभियुक्त शेषनाथ राय उर्फ कंचन राय उपरोक्त के कब्जे से   मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल फोन, वन प्लस कम्पनी का टच स्क्रीन बैटरी युक्त बिना सीम, एक अदद HP कम्पनी का लैपटाप,एक अदद घड़ी टायटन कम्पनी का व एक अदद इयर फोन व एक अदद सैमसंग कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल फोन को भी किया गया बरामद। जिसकी कुल किमती- 140000/रुपये (एक लाख चालीस हजार रुपये लगभग) की थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad