जनपद चन्दौली का सबसे बड़ा घोटाला!
🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑
शासन के निर्देशों के बाद भी भ्रष्टाचार में नही हो रही कमी।
शहाबगंज ब्लाक बना भ्रष्टाचार का प्रमुख अड्डा।
मानक को ताक पर रखकर ग्राम प्रधान,जेई व गांव के सेक्रेटरी कराते हैं गांव के विकास के कार्य।
गांव के विकास की योजनाएं चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट ।
सीसी रोड निर्माण व रिटर्निंगवॉल के मानकों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां।
दोयम दर्जे के ईंट और भक्सी से कराया जा रहा रिटर्निंगवॉल का निर्माण निर्माण ग्रामीणों में रोष।
रिटर्निंगवॉल निर्माण में जेई,सेक्रेटरी व रोजगार सेवक की भूमिका भी संदिग्ध।
ग्रामीणों ने गांव के विकास कार्यों को लेकर जनपद के अधिकारियों का ध्यान कराया आकृष्ट।
सूत्रों के मुताबिक गांव के मनरेगा के सभी कार्य कराते हैं ठेकेदार।
किड़िहिरा गांव की अधिकतर सड़कें,नाली,सीसी रोड व चकरोड कागजों पर बनकर तैयार।
एक ही काम को नाम बदलकर मनरेगा से कराया गया भुगतान।
विकास खण्ड शहाबगंज के किड़िहिरा गांव का मामला।
रितिक भारती
9125355580
No comments:
Post a Comment