उत्तम स्वास्थ्य की कुंजी है रक्तदान: मानव रक्त फॉउंडेशन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, February 6, 2023

उत्तम स्वास्थ्य की कुंजी है रक्तदान: मानव रक्त फॉउंडेशन

समाजसेविका मीरा जी के सालगीरा पर हुवा रक्तदान शिविर– अतुल जय मानव रक्त फाउंडेशन

काली महाल(मीडिया टाइम्स)। मुग़लसराय के इंटीरियर इलाके में लगाया गया सफ़ल रक्तदान शिविर। मानव रक्त फॉउंडेशन की जागरूकता मुहिम के अंतर्गत मीड इंडिया चैरिटबल ट्रस्ट के सहयोग से हुआ 15 यूनिट रक्तदान।

समाजसेवी पति की याद में पत्नी मीरा मसीह की अनूठी पहल देखने को मिली। शादी के सालगिरह पे दिवंगत पति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावुक पत्नी ने रक्तदान शिविर का प्रबंध सोचा। मानव रक्त फॉउंडेशन के सहयोग से वार्ड नं 2 हनुमानपुर, काली महाल, दीनदयाल उपाध्याय नगर में फोर्ड हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की मौजूदगी में कुल 15 यूनिट रक्तदान हुआ। विशेष बात यह रही कि सभी रक्तदाताओं का यह पहला अनुभव था। वरिष्ठ समाजसेवी फ़ादर आनंद, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अम्बेसडर शाकिब भारत की प्रेरणादायक उपस्थिति में रक्तदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा। मानव रक्त फॉउंडेशन के प्रतिनिधि अतुल जय ने कहा कि जब तक रक्तदान ख़ानदानी शान का द्योतक न बन जाए, मुहिम नही रुकेगी। अंत मे मीरा मसीह जी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया और पुनः जुटान के आश्वासन के साथ सबलोग विदा हुए।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad